लखनऊ:- नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बुधवार को माल एवेन्यू स्थित बेसिक शिक्षा मंत्री आवास के पास प्रदर्शन किया। घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने आवास से चंद कदम पहले ही रोक दिया। अभ्यर्थी जनवरी में जारी हुई लिस्ट के अनुसार 6800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने जबरन सभी को गाड़ियों में बैठाकर ईको गार्डेन भेज दिया।

अभ्यर्थियों ने ईको गार्डेन में भी जोरदार प्रदर्शन किया।शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि 2018 में 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं हुआ था। जिस कारण हजारों अभ्यर्थी चयन से वंचित रह गए। न्याय के लिए अभ्यर्थी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग गए। 29 अप्रैल 2021 को आयोग ने विभाग से विसंगतियों को दूरकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया। विभाग ने एक न सुनी। अभ्यर्थियों ने 22 जून 2021 से आंदोलन शुरू कर दिया। आठ माह तक लगातार धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान लिया तक जाकर 6800 अभ्यर्थियों की नई सूची इसी वर्ष पांच जनवरी को जारी हुई। लेकिन इसके बाद भी नियुक्ति नहीं हुई।


Leave a Reply