शिक्षकों की मांगों पर कब होगी कार्यवाही

लखनऊ। शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध के साथ ही उनकी अन्य मांगें तेज हो गई हैं। सोमवार को प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन, पदोन्नति, परस्पर तबादले, कैशलेस चिकित्सा, अर्जित अवकाश आदि पर विभाग कब निर्णय लेगा।

पदोन्नति व तबादले की प्रक्रिया छह या आठ माह से चल रही है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी के उपाध्यक्ष निर्भय सिंह ने कहा कि इस मामले में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कब होगी? वहीं, रियल टाइम हाजिरी पर महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि नई व्यवस्था की शुरुआत हुई है। डिजिटलाइजेशन में सभी को सहयोग करना चाहिए। इसका सभी को लाभ होगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply