Uncategorized

शिक्षक संघ ने की छठ पूजा व्रत के लिए दो दिवसीय अवकाश की मांग


शिक्षक संघ ने की छठ पूजा व्रत के लिए दो दिवसीय अवकाश की मांग

संत कबीर नगर:  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम और बीएसए को ज्ञापन सौंपा है, इस दौरान छठ पर्व पर दो दिन के अवकाश घोषित करने की मांग की।

संघ की जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा कि छठ पर्व 9 नवंबर से शुरू होकर 11 नवंबर 2021 तक चलेगा। ऐसी दशा में 36 घंटे बिना अन्न-जल ग्रहण किये व्रत रहना पड़ता है। अतः विद्यालय में महिलाओं के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी अवकाश तालिका में केवल 10 नवंबर को ही होगा घोषित किया है। जबकि व्रत की अवधि को देखते हुए छठ पूजा व्रत के लिए अवकाश 10 और 11 नवम्बर 2021 को होना चाहिए।

विगत वर्षों में छठ पूजा के लिए अवकाश 2 दिन का होता रहा है। उन्होंने छठ पूजा व्रत के लिए 2 दिन तक करने की मांग की है।

इस दौरान कोषाध्यक्ष केसी सिंह,ओमप्रकाश यादव, विजय नाथ यादव,सुयेव अहमद, इन्द्रकांत चौधरी, बृजभूषण, शिवानंद मिश्र, रामशरण यादव,रामसुरेश चौधरी, अभिनव प्रताप सिंह, ओमप्रकाश, अखिलेश चन्द्र, उदयप्रताप यादव, अरुण यादव, बीरेन्द्र चौधरी, विपिन वर्मा, रामसजीवन चौधरी, जिलाजीत चौहान आदि मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button