Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

ट्रांसफर प्रतिबंध में तीन वर्ष का हटाने की मांग


ट्रांसफर प्रतिबंध में तीन वर्ष का हटाने की मांग

प्रयागराज:- राजकीय शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर में तीन वर्ष का प्रतिबंध हटाए जाने की मांग की गई है । शिक्षकों का कहना है कि ट्रांसफर की प्रक्रिया से न्यूनतम तीन वर्ष की सेवा की अनिवार्यता को हटाया जाए ।

राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट की शनिवार को हुई बैठक में शिक्षक नेताओं ने शिक्षिकाओं का तबादला बालक विद्यालयों में न करने और जिला मुख्यालयों के बालक विद्यालयों में तैनात शिक्षिकाओं को ग्रामीण क्षेत्र के बालिका विद्यालयों में समायोजित करने की मांग की । महामंत्री रामेश्वर पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बालिका विद्यालयों में 80 फीसदी पद खाली हैं और शिक्षिकाएं जिला मुख्यालय के बालक विद्यालयों में जमी हुई हैं । प्रयागराज में भी यही स्थिति है ।


Exit mobile version