Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

भीषण गर्मी के चलते परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन की मांग, सौंपा ज्ञापन


विद्यालयों के समय परिवर्तन की मांग, सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़:- विद्यालयों के समय परिवर्तन की मांग को लेकर सोमवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ( यूटा ) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार दूबे के नेतृत्व में डीएम ज्ञापन सौंपकर नए शिक्षण सत्र में विद्यालयों का समय परिवर्तित करने की मांग उठाई । इस दौरान जिला अध्यक्ष मुकेश दूबे ने कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह से ही प्रचंड एवं भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है । बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय का समय परिवर्तन करना जरूरी है ।

महामंत्री कुमार सिंह ने कहा कि 8 बजे से 2 बजे तक का विद्यालय समय है , जबकि 2 बजे धूप तेज होने पर छात्रों को गर्मी से हलाकान होना पड़ रहा है । इसलिए विद्यालयों का समय छात्र हित में परिवर्तन किया जाना नितांत आवश्यक है । इस मौके पर कोषाध्यक्ष अहमद हसन , संजय सिंह , अरुण मिश्र आदि रहे ।


Exit mobile version