बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

भीषण ठंड व शीतलहर के प्रकोप के चलते परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन व 50% शिक्षकों को ही बुलाने की मांग


जनवरी 2022 की निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण के मॉड्यूल- 07 & 08 की लिंक, एक क्लिक में करे Join

निष्ठा FLN3.0 मॉड्यूल-07 UP_प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण की प्रश्नोत्तरी का हल

निष्ठा FLN 3.0 मॉड्यूल-08 UP_सीखने का आकलन की प्रश्नोत्तरी का हल

प्रयागराज:- वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की मंगलवार को वर्चुअल बैठक हुई। इसमें ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप के मद्देनजर बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समय परिवर्तन (10:00 से 2:00) करते हुए 50% शिक्षकों को बुलाने की मांग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि जहां बूथ नहीं है उन विद्यालयों को बंद किया जाए।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button