Teachers Recruitment (शिक्षक भर्ती)

महाकुंभ में भीड़ के मद्देनजर डीएलएड की परीक्षाएं टलीं


महाकुंभ में भीड़ के मद्देनजर डीएलएड की परीक्षाएं टलीं

अभ्यर्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के नंबर कल से किए जाएंगे अपलोड

द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित

प्रयागराज। महाकुंभ में भीड़ के मद्देनजर फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित डीएलएड (बीटीसी) द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। साथ ही अभ्यर्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने व स्वीकृत या अस्वीकृत किए जाने की समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है।

इस बाबत सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। डीएलएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 2.70 लाख से अधिक प्रशिक्षु पंजीकृत हैं, जिनमें द्वितीय सेमेस्टर के लगभग 1.90 लाख व चतुर्थ सेमेस्टर के तकरीबन 79 हजार प्रशिक्षु शामिल हैं। इन अभ्यर्थियों की परीक्षाएं अब मार्च 2025 के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित की गई हैं। वहीं, अभ्यर्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक 14 से 24 फरवरी तक ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों व निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों को पत्र जारी कर कहा गया है कि 14 से 24 फरवरी तक राजकीय/निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों की ओर से परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक निर्धारित वेबसाइट पर पूरित करते हुए समिति के हस्ताक्षरयुक्त सूची अपलोड कर दी जाएगी।

वहीं, 15 से 27 फरवरी तक संबंधित जिला एवं प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा पूरित अंकों/सूची का मिलान किए जाने के उपरांत आंतरिक मूल्यांकन के अंक स्वीकृत या अस्वीकृत कर दिए जाएंगे।

सचिव ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन आंतरिक मूल्यांकन के अंक स्वीकार नहीं किए जाएंगे और निर्धारित तिथि के बाद कोई अतिरिक्त समय भी नहीं दिया जाएगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button