Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

डीएलएड की परीक्षाएं 26 जून से, दो छात्र लाख होंगे शामिल


डीएलएड की परीक्षाएं 26 जून से, दो छात्र लाख होंगे शामिल

प्रयागराज : डीएलएड के प्रथम एवं तृतीय बैच की सेमेस्टर परीक्षाएं 26 जून से एक जुलाई तक होंगी। 26 से 28 जून तक प्रथम सेमेस्टर और 29 जून से एक जुलाई तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में प्रदेशभर से कुल 2,01,037 प्रशिक्षु शामिल होंगे। गाजीपुर से सर्वाधिक 19695, जबकि आजमगढ़ के 13945 प्रशिक्षु पंजीकृत हैं। प्रयागराज से 6094 प्रशिक्षु परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

डीएलएड 2022 प्रथम सेमेस्टर, बीटीसी 2013, 2014 व 2014 सेवारत उर्दू/मृतक आश्रित, डीएलएड 2017, 2018 व 2021 प्रथम सेमेस्टर (अनुत्तीर्ण व अवशेष) तथा डीएलएड 2021 तृतीय सेमेस्टर, डीएलएड 2017, 2018 व 2019 तृतीय सेमेस्टर (अनुत्तीर्ण व अवशेष) की परीक्षा के लिए फॉर्म सात से 13 जून तक भरे जाएंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यों को सभी निजी प्रशिक्षण संस्थानों के भरे हुए आवेदन पत्र सात से 14 जून तक प्रमाणित करते हुए स्वीकृत प्रदान करने का निर्देश दिया है। साथ ही परीक्षा शुल्क की रसीद और प्रशिक्षुओं की नामावली 15 जून तक परीक्षा नियामक कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है।


Exit mobile version