PNP: डीएलएड का रिजल्ट जारी, टीईटी में शामिल होने का मिला मौका

प्रयागराज: परीक्षा नियामक प्राधिकरण PNP ने बीटीसी-2015 और D.El.Ed-2017, 2018 एवं 2019 के द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है परीक्षा परिणाम 24 अक्टूबर से वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। 25 अक्टूबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है ऐसे में द्वितीय सेमेस्टर में उत्तीर्ण होने वाले D.El.Ed प्रशिक्षुओं के लिए अब टीईटी में आवेदन करने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही NIOS से दूरस्थ शिक्षा विधि के माध्यम से उन डीएलएड प्रशिक्षण धारी अभ्यर्थियों को भी टीईटी के लिए आवेदन करने की जिन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी की बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट BTC-2015 और डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन D.El.Ed 2017, 2018 एवं 2019 की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में 81645 अभ्यर्थी शामिल हुए थे द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही डीएलएड अभ्यर्थी टीईटी में आवेदन के लिए पात्र माने जाते हैं हालांकि टीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है ऐसे में परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद टीईटी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास बहुत कम समय बचा है अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम PNP की ऑफिशियल वेबसाइट पर रविवार को देख सकते हैं। दूसरी ओर न्यायालय ने NIOS से दूरस्थ शिक्षा विधि के माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षण धारी अभ्यर्थियों को टीईटी 2021 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में औपबंधिक रूप से शामिल किए जाने के लिए आदेश पारित किया गया है इसी क्रम में परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ओर से रजिस्टार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि न्यायालय में याचिका दाखिल करने वाले एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षण धारी प्रशिक्षण योग्यता का चयन कर 24 अक्टूबर को अपराहन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं ऑनलाइन माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि व अन्य निर्देश 4 अक्टूबर को जारी विज्ञप्ति के अनुसार यथावत रहेंगे।


Leave a Reply