डीएलएड: रैंकिंग जारी, पांच अगस्त से शुरू होगी काउंसलिंग
पांच से सात अगस्त के बीच रैंक से 20 हजार तक के अभ्यर्थी भर सकते हैं कॉलेज विकल्प
प्रयागराज:- सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से बुधवार शाम को डीएलएड प्रशिक्षण 2022 के लिए अभ्यर्थियों की रैंकिंग जारी कर दी गई । मेरिट के सापेक्ष दाखिले की तिथि भी घोषित कर दी गई है । पांच अगस्त से काउंसलिंग शुरू होगी । सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि एक से 20 हजार तक रैंक पाने वाले अभ्यर्थी पांच से सात अगस्त के बीच कॉलेज का विकल्प भर सकते हैं । आठ अगस्त को इन्हें कॉलेज आवंटित किया जाएगा आठ से दस अगस्त के बीच बीस हजार से पचास हजार तक रैंक पाने वाले अभ्यर्थी विकल्प भरेंगे ।
11 अगस्त को इन्हें कॉलेजआवंटित किया जाएगा । इस दौरान रैंक एक से बीस हजार तक के वे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले विकल्प नहीं भरे थे , या कॉलेज आवंटित नहीं हुआ था । वह भी दोबारा विकल्प भरेंगे । 11 से 16 अगस्त के बीच पचास हजार से 1 , 70 , 107 रैंक तक के अभ्यर्थी कॉलेज का विकल्प भर सकते हैं । इन अभ्यर्थियों को 17 अगस्त को कॉलेज आवंटित किया जाएगा । 11 अगस्त से 22 अगस्त के बीच अभ्यर्थी आवंटित संस्थान प्रवेश ले सकते हैं ।