Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

डीएलएड की 19 दिसंबर से दूसरे और 22 से चौथे सेमेस्टर की परीक्षा, PNP ने जारी किया कार्यक्रम


डीएलएड परीक्षाओं शामिल होंगे 1.41 लाख प्रशिक्षु

19 दिसंबर से दूसरे और 22 से चौथे सेमेस्टर की परीक्षा

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जारी किया कार्यक्रम

प्रयागराज। डीएलएड (बीटीसी) के विभिन्न सत्रों की दूसरे एवं चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में प्रदेश भर से 141501 प्रशिक्षु शामिल होंगे। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 से 21 दिसंबर और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 22 से 24 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 97311 और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 44190 प्रशिक्षु पंजीकृत हैं। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में 19 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे की पाली में वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा और अपराह्न 1.30 से 3.30 बजे की पाली में प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास का पेपर होगा।

20 दिसंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक विज्ञान, सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक गणित और अपराह्न दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन का पेपर होगा। वहीं, 21 दिसंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक हिंदी एवं सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

चौथे सेमेस्टर में 22 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आरंभिक स्तर पर भाषा के पठन- पेपर होगा।

23 दिसंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक विज्ञान, सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक गणित एवं दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन और 24 दिसंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक हिंदी, सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक अंग्रेजी एवं अपराह्न दो से तीन बजे तक शांति शिक्षा एवं सतत विकास का लेखन एवं गणितीय क्षमता का विकास और अपराह्न 1.30 से 3.30 बजे तक शैक्षिक प्रबंधक एवं प्रशासन विषय का पेपर होगा।


Exit mobile version