Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

D.El.Ed-BTC Results Declare || डीएलएड-बीटीसी विभिन्न सत्रों का परिणाम जारी


प्रयागराज । सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से बृहस्पतिवार को डीएलएड व बीटीसी के विभिन्न सत्रों का परिणाम जारी किया गया । इसमें बीटीसी सत्र 2015 परीक्षा वर्ष 2021 चतुर्थ सेमेस्टर स्कूटनी , डीएलएड सत्र 2017 परीक्षा वर्ष 2021 स्कूटनी चतुर्थ सेमेस्टर , डीएलएड 2018 परीक्षा वर्ष 2021 चतुर्थ सेमेस्टर स्कूटनी , डीएलएड 2019 परीक्षा वर्ष 2021 चतुर्थ सेमेस्टर स्कूटनी का परिणाम जारी किया गया है । अभ्यर्थी अपने परिणाम वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं । छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 की उत्तर कुंजी जारी , एक तक ली जाएगी आपत्ति प्रयागराज । राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 की उत्तरकुंजी बृहस्पतिवार को दोपहर बाद निर्धारित वेबसाइट पर जारी कर गई ।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के मुताबिक अभ्यर्थी 01 मई सायं छह बजे तक उत्तरमाला पर अपनी आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकते हैं । सचिव पीएनपी ने बताया कि अभ्यर्थी को आपत्ति के साथ साक्ष्य भी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा । साक्ष्य अपलोड न करने पर आपत्ति पर किसी तरह का विचार नहीं किया जाएगा । आपत्ति केवल ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित वेबसाइट पर ही स्वीकार की जाएगी । ऑफलाइन माध्यम से भेजी गई आपत्तियों पर किसी तरह विचार का नहीं किया जाएगा ।


Exit mobile version