शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने पर फैसला जल्द

उच्च शिक्षा : राजधानी में 13 को होने वाली बैठक में हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले

लखनऊ में उच्च शिक्षा निदेशालय का कैंप कार्यालय खोलने पर भी होगा मंथन

लखनऊ। उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 साल करने के मुद्दे पर शासन जल्द निर्णय ले सकता है। कुछ राज्य विवि में छात्रसंघ चुनाव के लिए नियम-कानून और उच्च शिक्षा निदेशालय का कैंप कार्यालय लखनऊ में खोलने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर शासन विचार कर रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में 13 मार्च को लखनऊ में होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं। इस बैठक में राज्य विवि के शैक्षिक पदों को भरने, प्रवक्ता के 1017 पदों के लिए लिखित परीक्षा कराने, प्रवक्ता की यूजी पीजी की पदोन्नति के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक कराने, तीन नए राज्य विवि के संचालन व उनके पाठ्यक्रम को मंजूरी दिलाने पर भी चर्चा होगी। राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर प्राचार्यों, सहायक कुलसचिव की पदोन्नतियों पर भी विचार होगा। सभी मंडल में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालयों की स्थापना और लखनऊ में विधि प्रकोष्ठ की स्थापना पर भी चर्चा होगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply