महंगाई भत्ते (DA) में तीन फीसदी बढ़ोतरी संभव

केंद्र एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को जुलाई के वेतन से मिलेगा लाभ

प्रयागराज। सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका लाभ एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा। इस बढ़ोतरी का लाभ जुलाई महीने के वेतन से मिलेगा।

वेतन तथा पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार जुलाई 2023 में उपभोक्ता सूचकांक 402.336 अंक था। जून 2024 में भी सूचकांक 402.912 अंक रहा तो पिछले 12 महीनों के सूचकांक का औसत 400.536 अंक होगा। इस आधार पर निर्धारित फार्मूले के तहत जुलाई महीने से डीए 53.22 फीसदी होगा। चूंकि, न्यूनतम पूर्णांक ही देय होता है। इस तरह से जुलाई महीने से 53 फीसदी डीए संभावित है। अभी 50 फीसदी डीए मिल रहा है। तिवारी का कहना है कि जून महीने के सूचकांक में सात या इससे अधिक अंक की कमी होती है तो दो फीसदी डीए में बढ़ोतरी होगी।


Leave a Reply