DA Hike || केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फ़ीसदी मिल सकता है डीए, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी

7th पे कमिशन,  केंद्रीय कर्मचारियों को 34% मिल सकता है डीए

नई दिल्ली:– अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं तो आपको खुशियां मिलने वाली हैं। आपकी सैलरी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होने वाली है। सातवें वेतन आयोग के अनुसार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए (Dearness Allowance) जल्द ही बढ़ सकता है अभी कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है लेकिन यह बढ़कर 34 फ़ीसदी हो सकता है।

जल्द मिल सकता है डीए एरियर

डीए बढ़ने के साथ कर्मचारियों को डीए एरियर भी मिल सकता है। लेकिन कर्मचारियों को 18 महीने के बकाए DA पर एरियर नहीं दिया है। इसे जारी करने को लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारी लंबे समय से मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार 26 जनवरी के आसपास इस मामले पर निर्णय ले सकती है। अगर सरकार डीए एरियर जारी करती है तो कर्मचारियों को अच्छी खासी रकम मिल सकती है

जानिए कब बढ़ेगा एचआरए

केंद्रीय कर्मचारी हाउस रेंट अलाउंस यानी HRA में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। जुलाई 2021 में डीए बढ़ाकर 28 फ़ीसदी कर दिया गया था। इस दौरान एचआरए भी रिवाइज हो गया था। अभी शहरी कैटेगरी के हिसाब से एचआरए की दर 27 फ़ीसदी, 18 फीसदी और 9 फ़ीसदी है। बीते अक्टूबर में सरकार ने दिए को 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फ़ीसदी कर दिया था इसके बाद से ही कर्मचारियों के एचआरए में बढ़ोतरी की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

गौरतलब है कि सरकार ने वर्ष 2015 में एक मेमोरेंडम जारी कर कहा था कि एचआरए को बढ़ते DA के साथ समय-समय पर रिवाइज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हाउस रेंट अलाउंस में अगला रिवीजन 3 फ़ीसदी का होगा।


Leave a Reply