Dearness Allowance Hike: यूपी में राज्य कर्मचारियों को जून में मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!  

लखनऊ। यूपी सरकार राज्यकर्मियों को मई महीने का वेतन, जो जून में मिलेगा उसके साथ चार फीसदी महंगाई भत्ता वृद्धि का लाभ देने की तैयारी में है। इस वृद्धि से राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। पेंशनरों की महंगाई राहत में भी चार फीसदी का इजाफा होगा।

वित्त विभाग ने बढ़े महंगाई भत्ते के भुगतान की फाइल तैयार कर ली है। जल्द ही यह फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी जाएगी। सूत्र बताते हैं कि बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान मई माह के वेतन के साथ नकद किए जाने का आदेश इसी महीने के तीसरे सप्ताह तक किया जा सकता है। जनवरी से अप्रैल तक महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान सरकार पूर्व की भांति कर्मचारियों के जीपीएफ, सीपीएफ खाते के साथ ही बचत पत्रों के माध्यम से कर सकती है। जुलाई 2023 में राज्यकर्मी फिर से महंगाई भत्ता वृद्धि के हकदार होंगे। केंद्र की घोषणा के बाद राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को इस वृद्धि का लाभ देगी।

 आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply