Dearness Allowance and Cashless Treatment //  महंगाई भत्ते की किस्त, कैशलेस इलाज पर कर्मचारी गदगद

लखनऊ:- महंगाई भत्ते की किस्त, कैशलेस इलाज, 31 दिसंबर 2001 तक के तदर्थ कर्मचारियों के विनियमितीकरण के निर्णय पर कर्मचारी संयुक्त मोर्चा गदगद है। वहीं अन्य मांगों में डिप्लोमा फार्मासिस्ट, केजीएमयू, स्थानीय निकायों, राजकीय निगमों, आउटसोर्सिंग/ संविदा कर्मचारियों के नियमावली पर भी इसी माह निर्णय हो जाएगा। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार वेतन समिति की बैठक इसी माह में शुरू हो जाएगी। इसमें वेतन विसंगतियों पर भी निर्णय हो जाएगा। विभिन्न वर्गों की सेवा नियमावलिओं पर भी दिसंबर में निर्णय करने का आग्रह किया है।

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र ने बताया कि कर्मियों की लंबित मांगों पर बीते आठ दिसंबर की गई बैठक में लिए गए निर्णयों के परिपेक्ष में अध्यक्ष वीपी मिश्र ने मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि सभी विभागों के सामवर्गो का कैडर पुनर्गठन व पद नाम परिवर्तन पर भी शीघ्र निर्णय कराएं। विभागीय मांगों पर अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व विभागाध्यक्ष को निर्देशित करें कि संघ से वार्ता करके समस्याओं को समाप्त कराएं।


Leave a Reply