होली से पहले महंगाई भत्ते का आदेश जारी करे केंद्र


होली से पहले महंगाई भत्ते का आदेश जारी करे केंद्र

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने केंद्र सरकार से होली से पहले महंगाई भत्ते का आदेश जारी करने की मांग की है। इसके लिए परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन भेजा है। परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया कि ज्ञापन में 12 मार्च को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में एक जनवरी 2025 से देय महंगाई भत्ता व कोरोना काल में सीज 18 महीने के महंगाई भत्ते पर निर्णय लेने की मांग की गई है। इससे 1.2 करोड़ कर्मचारी व पेंशनरों को लाभ होगा।

केंद्र के बाद ही प्रदेश सरकार भी इसकी घोषणा करेगी। इससे 12 लाख कर्मचारियों व 16 लाख पेंशनरों को महंगाई भत्ता व महंगाई राहत देने का आदेश करेगी। इससे पहले संगठन की ऑनलाइन बैठक में संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे, महामंत्री अरुणा शुक्ला, कार्यवाहक अध्यक्ष निरंजन कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चौरसिया, विजय श्याम तिवारी, ओमप्रकाश पांडेय, सर्वेश कुमार आदि से इस मुद्दे पर चर्चा की गई।


Exit mobile version