Salary/DA/Bonus

अफसर पा रहे बढ़ा डीए, कर्मचारी हैं महरूम


अफसर पा रहे बढ़ा डीए, कर्मचारी हैं महरूम

गोरखपुर:-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं राजकीय सिविल पेंशनर प्रकोष्ठ की शनिवार को सिंचाई विभाग परिसर में हुई संयुक्त बैठक में परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार का अजब – गजब खेल चल रहा है । एक तरफ जहां आईएएस और आईपीएस अधिकारी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ ले रहे हैं वहीं उनके अर्दली और सिपाही इस लाभ से वंचित हैं ।

संचालन कर रहे मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि जहां केंद्र सरकार अब जुलाई का महंगाई भत्ता देने की तैयारी में है वहीं प्रदेश की सरकार अभी तक जनवरी के महंगाई भत्ते का लाभ अपने कर्मचारियों को नहीं दे पाई है । उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि सरकार कर्मचारियों को डीए देने में इतना विलम्ब कर रही है राजकीय सिविल पेंशनर प्रकोष्ठ के मंत्री वरुण बैरागी ने भुगतान होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।

बैठक में प्रभुदयाल सिन्हा , बंटी श्रीवास्तव , ओंकारनाथ राय , अजय सोनकर , उदयप्रताप , अजीत यादव , राजेश मिश्रा , राजेश सिंह , जेपीएल आदि मौजूद रहे ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button