Prerana DBT
Prerna DBT || एक अगस्त को डीबीटी की शुरुआत करेंगे मुख्यमंत्री
Prerna DBT || एक अगस्त को डीबीटी की शुरुआत करेंगे मुख्यमंत्री
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अगस्त को यूनिफार्म समेत अन्य चीजों के लिए डीबीटी की धनराशि अभिभावकों के खाते में दिए जाने की शुरुआत राज्य स्तर पर करेंगे। कार्यक्रम का आयेाजन राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा। डीबीटी की धनराशि के रूप में 1200 रुपये कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के अभिभावकों के खाते में दी जाएगी। प्रदेश में 1.91 करोड़ विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है। इस वर्ष सरकार यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर, स्कूल बैग के साथ स्टेशनरी के लिए भी धनराशि दे रही है।
