शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु निःशुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी के कय से सम्बन्धित धनराशि प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डी०बी०टी०) के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावकों के खातें में अन्तरित करने हेतु आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में।

उपर्युक्त विषयक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांक/एस०एस०ए०/एम०आई०एस०/ 329-सी/2024-25 दिनांक 01.05.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसमें शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु डी०बी०टी० के माध्यम से बच्चों को डी०बी०टी० की धनराशि उपलब्ध कराए जाने हेतु समस्त तैयारियों 15 मई, 2024 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये गये थे, किन्तु अद्यतन जनपद में 37 प्रतिशत पेंडिंग बनी हुई है जिसमें 05 सबसे खराब स्थिति वाले विकास खण्ड बरेली नगर, शेरगढ़, मझगवों, रामनगर व मीरगंज में सबसे ज्यादा पेंडेंसी है, जबकि आप अवगत है कि ग्रीष्म अवकाश प्रारम्भ होने वाले है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि अगले 02 दिन में डी०बी०टी० ऐप पर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों का आधार वेरिफाई कराना सुनिश्चित करें। कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकता में है। लापरवाही कदापि न की जाए।


Leave a Reply