Prerana DBTबेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

यूनीफार्म और स्टेशनरी के लिए अब ज्यादा रुपये देगी योगी सरकार, सीधे खाते में जाएगा पैसा, कैबिनेट की मिली मंजूरी


यूनीफार्म और स्टेशनरी के लिए अब ज्यादा रुपये देगी योगी सरकार, सीधे खाते में जाएगा पैसा, कैबिनेट की मिली मंजूरी

लखनऊ:- योगी सरकार इस बार कक्षा एक से कक्षा 8 तक के बच्चों को डीबीटी के जरिए 1100 रुपये के बजाए 1200 रुपये उनके खातों में भेजेगी। इसके जरिए वह यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी अपनी संतुष्टि के अनुसार खरीद सकेंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि कैबिनेट ऐसे बच्चों के लिए दो जोड़ी निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग ऊर स्टेशनरी की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके माता, पिता या अभिभावकों के खाते में भेजने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। स्टेशनरी में चार कापियां, दो पेंसिल, दो रबर व दो कटर शामिल किया गया है। 

इसके साथ ही वित्त विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष में केन्द्रांश प्राप्त होने की प्रतीक्षा किए बिना निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी के मद की सम्पूर्ण धनराशि की अग्रिम वित्तीय स्वीकृति जारी करने के लिए प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया। भविष्य में किसी प्रक्रिया अथवा दरों में अपरिहार्य कारणवश परिवर्तन के संबंध में निर्णय लिए जाने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।

शैक्षिक वर्ष 2021-22 में डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित छात्र-छात्राओं की संख्या 1,56,28,171 है। शैक्षिक वर्ष 2022-23 में दो करोड़ छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया गया है। कक्षा एक से कक्षा 8 तक विद्यालयों में नामांकित सभी बच्चों को एक साथ ही उक्त पांचों सुविधाएं-यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी उपलब्ध हो सकेंगी। इससे स्थानीय स्तर पर बाजार विकसित होगा, जिसके फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button