डीबीटी आधार अपडेशन में रुचि नहीं लेने पर 848 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

विद्यार्थियों का आधार अपडेट करने डीबीटी आधार अपडेशन में रुचि नहीं की धीमी प्रगति पर हुई कार्रवाई

महोबा:- प्रेरणा पोर्टल पर परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का आधार नंबर अपडेट करने की धीमी गति पर बीएसए ने 848 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया है। इसके अलावा जिले के चारों ब्लॉकों के बीईओ का वेतन रोकने के लिए शिक्षा महानिदेशक से संस्तुति की है।

जिले में 848 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें करीब एक लाख दो हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। शासन के निर्देश पर इस बार यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता, मोजा, बैग व स्टेशनरी के लिए 1200 रुपये की धनराशि प्रति छात्र डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना के तहत सीधे बैंक खाते में भेजी जानी है। मगर प्रधानाध्यापकों ने डीबीटी आधार अपडेशन में रुचि नही दिखाई। शासन स्तर पर 14 अक्तूबर को हुई समीक्षा में आधार अपडेशन में खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई। शासन की सख्ती के बाद बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने सभी प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया। बीएसए ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को शत प्रतिशत डीवीटी आधार अपडेशन के निर्देश दिए गए हैं। उसके बाद ही वेतन जारी किया


Leave a Reply