DBT ऐप से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश, पढ़े पूरी जानकारी

📌 डीबीटी ऐप पर लॉगिन के उपरांत शिक्षकों की प्रदर्शित सूची में यदि आपका eHMRS कोड प्रदर्शित नहीं हो रहा है अथवा यदि आपके नाम की स्पेलिंग गलत हो या आपका पदनाम गलत शो कर रहा है तो भी आप वेरीफाई टीचर करते हुए आगे की प्रक्रिया में बढ़ सकते हैं।

📌 यदि कोई शिक्षक विद्यालय पर कार्यरत नहीं है तो उसको रिमूव कर दे।

📌 यदि कोई शिक्षक को ऐड किया जा रहा है तो वह वेरिफिकेशन के उपरांत ही एक्टिव होगा तब तक बाकी शिक्षकों को प्रक्रिया में आगे बढ़ने को निर्देशित किया जाए।

📌 आपके विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या और डीबीटी ऐप में प्रदर्शित संख्या में यदि कोई अंतर दिख रहा है तो आप ऐप पर प्रदर्शित छात्र छात्राओं को Verify या  Dropout आगे की प्रक्रिया पूर्ण करें बचे हुए छात्रों की सूची आपको पृथक से प्रेषित कर दी जाएगी जिसके उपरांत आप उन छात्र-छात्राओं का ऐप के माध्यम से वेरिफिकेशन कर सकेंगे।





डीबीटी ऐप से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है इसको ध्यानपूर्वक पढ़ें :-

◆ गूगल प्ले स्टोर पर डीबीटी का नवीन संस्करण 1.0.0.10 उपलब्ध है जिसके फोन में पुराना वर्जन 1.0.0.9 इंस्टॉल है वह प्ले स्टोर में जाकर ऐप को अपडेट कर ले 

◆ ऐप को अपडेट करने के पश्चात एक बार क्लियर प्रोफाइल करके दोबारा लॉगिन करें।


One Reply to “DBT ऐप से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश, पढ़े पूरी जानकारी”

  1. sir Verification ke time site hang ho gai thi jissse sare bacche verify nahi ho paye dobara jab open kiya to verify option nahi aye ab jo dropout bacche reh gaye unhe jaise fropout kare pls suggest

Leave a Reply