आत्मरक्षा के गुर सीख रहे बेसिक स्कूलों की बेटियां

फिरोजाबाद: जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के अंतर्गत मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीदा में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना अंतर्गत जिले के 81 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं 16 जनवरी तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत अन्य विद्यालयों में क्रमानुसार प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीदा में बेटियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाने को विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।


Leave a Reply