बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

आकांक्षात्मक जनपदों के डाटा की सुधरेगी गुणवत्ता


” डेटा क्वलिटी में सुधार की तैयारी पर अमल शुरु नीति आयोग की गाइड लाइन किया जायेगा काम

बहराइच’- आकांक्षात्मक जनपदों के डेटा क्वालिटी की गुणवत्ता में सुधार के दृष्टिगत नीति आयोग द्वारा 20 जनपद बहराइच सहित 20 आकांक्षात्मक जनपदों का चयन किया गया है । डेटा क्वालिटी की गुणवत्ता में सुधार के लिए नीति आयोग द्वारा थर्ड पार्टी आईडी इन्साइड का चयन आकांक्षात्मक जनपदों में डाटा सुधार के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट किया गया है । थर्ड पार्टी आईडी इन्साइड द्वारा मई से सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम सर्वे का कार्य किया जाना प्रस्तावित है । इसी सम्बन्ध में डीएम डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई । बैठक के दौरान बताया गया कि विगत एक सप्ताह के दौरान थर्ड पार्टी आईडी इन्साइड द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर स्कूल , ऑगनवाड़ी केन्द्र , स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति का स्थलीय जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों से भेंट कर डाटा कलेक्शन के तरीको आदि के सम्बन्ध में आवश्यक विचार – विमर्श कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी । डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सर्वे के सम्बन्ध में समय से तैयारी पूर्ण करें ताकि प्रगति का वास्तविक डाटा एकत्र करने की कार्यवाई पूर्ण की जा सके । इस अवसर पर सीएमओ डॉ एसके . सिंह , परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह , बीएसए अजय कुमार , जिला कार्यक्रम अधिकारी जीड़ी . यादव , डीपीएम सरजू खान , नोडल अर्बन डॉ.पीक़े.वर्मा , एसओ पियूष व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button