Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षकों, कर्मचारियों का डाटा होगा ऑनलाइन, इसके माध्यम से फर्जी नियुक्तियों पर लगेगी रोक


शिक्षकों, कर्मचारियों का डाटा होगा ऑनलाइन

इसके माध्यम से फर्जी नियुक्तियों पर लगेगी रोक

प्रतापगढ़। जिले के हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के अध्यापकों और कर्मचारियों के शैक्षिक विवरण और अभिलेख ऑनलाइन किए जाएंगे। डाटा ऑनलाइन होने से विद्यालयों में होने वाली फर्जी नियुक्तियों पर रोक लग सकेगी।

जिले के 44 शासकीय, 78 अशासकीय सहायता प्राप्त, 663 मान्यता प्राप्त हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में कार्यरत अध्यापकों और कर्मचारियों के शैक्षिक अभिलेखों के साथ ही नियुक्ति का डाटा ऑनलाइन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की तर्ज पर अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को हर तरफ से कसने की तैयारी है।

बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक स्कूल शिक्षा के एक होने पर अब बेसिक शिक्षा विभाग जैसी व्यवस्थाएं माध्यमिक शिक्षा में भी जिले के सभी हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के शिक्षकों, कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन कराने के लिए प्रधानाचार्यों को पत्र लिखा गया है। इससे फर्जीवाड़ा रोकने के साथ ही बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने में आसानी होगी।”-डॉ. सर्वदानंद, डीआईओएस

लागू करने की तैयारी हो रही है। विद्यालयों में सृजित पदों के सापेक्ष कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जानकारी के लिए वेबसाइट बनाई गई है। कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति कब हुई, जन्मतिथि, फोटो, पद सृजन संबंधी आदेश, नियुक्ति पत्र को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। विद्यालय का लोगो, इतिहास, भवन, संबंधी सभी जानकारी अब सार्वजनिक करनी होगी।


Exit mobile version