Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

खुशखबरी: कर्मचारियों और पेशनरों को योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट, DA व बोनस का ऐलान


खुशखबरी: कर्मचारियों और पेशनरों को योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट, DA व बोनस का ऐलान

यूपी की योगी सरकार ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया। सरकारी कर्मचारियों और

पेशनरों को महंगाई भत्ता (डीए) और बोनस का ऐलान

किया है। इसके अनुसार मूल वेतन का 46 प्रतिशत

महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया गया है। सीएम योगी ने

इस बारे में एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में

अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता

प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी

निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों

तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई

भत्ता प्रदान किया जाएगा।

इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा ₹7,000) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

पिछले दिनों वित्त विभाग ने बोनस की फाइल तैयार कर अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री के पास भेज दी थी। इसके साथ ही महंगाई भत्ता, महंगाई राहत वृद्धि की फाइल भी मुख्यमंत्री के पास भेजी गई थी। उसी समय से इस बात की उम्मीद थी कि धनतेरस और दीपावली से पहले अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों को प्रदेश सरकार बोनस देगी। नवंबर का वेतन जो दिसंबर में मिलेगा, के साथ महंगाई भत्ते का नकद भुगतान राज्यकर्मियों को मिलने लगेगा।

चार फीसदी की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता देने की घोषणा होने पर राज्य कर्मचारियों को डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। बढ़ी दर से महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को जुलाई से मिलेगा। बताया जाता है धनतेरस से पहले दी बोनस की धनराशि अराजपत्रित राज्यकर्मचारियों के खाते में दे दी जाएगी। जिससे वह त्यौहार अच्छे से मना सकें।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version