Uncategorized

यूपी: बीएड काउंसिलिंग के पहले चरण में सिर्फ 31 हजार रजिस्ट्रेशन


 यूपी: बीएड काउंसिलिंग के पहले चरण में सिर्फ 31 हजार रजिस्ट्रेशन

 लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कई राज्य विश्वविद्यालयों में बिना स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किए प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग को पहले चरण में ही झटका लगता दिख रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 17 सितंबर से शुरू की गई ऑनलाइन काउंसिलिंग में अब तक सिर्फ 31 हजार विद्यार्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि रजिस्ट्रेशन के लिए एक से 75 हजार रैंक के विद्यार्थी अर्ह थे।21 सितंबर से काउंसलिंग के लिए रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों द्वारा च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि अब तक प्रथम चरण के लिए 31,800 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें से 13,225 अभ्यर्थियों ने च्वाइस लॉक भी कर दी है। विद्यार्थी 23 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन तथा च्वाइस फिलिंग दोनों कर सकेंगे। 

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 सितंबर को समाप्त होगी जबकि च्वाइस फिलिंग 24 सितंबर तक कर सकेंगे। 25 सितंबर को कॉलेज एलाटमेंट होगा।उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे 26 से 29 सितंबर के बीच शेष शुल्क ऑनलाइन जमाकर अपना सीट एलाटमेंट लेटर प्राप्त कर लें। अगले चरण में 75,001 से 2 लाख रैंक तक के अभ्यर्थी 25 सितंबर से अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रवेश काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम लविवि की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर भी उपलब्ध है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button