School Inspections (निरीक्षण)

सावधान || बीएसए ने प्रेरणा एप से ऑनलाइन स्कूलों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित 51 शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई, एक दिन का कटा वेतन


बिजनौर:- जनपद में परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रेरणा ऐप के माध्यम से हो रहे ऑनलाइन निरीक्षण में 51 शिक्षकों का 01 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के विभिन्न विकास क्षेत्रों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक शामिल हैं। सबसे अधिक विकास क्षेत्र नूरपुर के 12 शिक्षक शामिल हैं।

बीएसए जयकरण यादव के मुताबिक जनवरी-फरवरी व मार्च के माह के दौरान प्रेरणा ऐप के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों की जो ऑनलाइन निरीक्षण बीएसए,  खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा स्कूल का सुपरविजन किया गया है। उनमें से 51 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए हैं। स्कूलों में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का एक-एक दिन का वेतन/मानदेय बाधित किया गया है।

नूरपुर विकासखंड से सर्वाधिक शिक्षक

नूरपुर विकासखंड में सर्वाधिक 12 शिक्षक, कोतवाली देहात में 08, कीरतपुर तथा मोहम्मदपुर देवमल में 07-07, हल्दौर में 06 नजीराबाद में 04, नहटौर में 03, अफजलगढ़ में 03 और ब्लॉक जलीलपुर में एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं।

विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान अनधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का वेतन रोकने के निर्देश वित्त एवं लेखा अधिकारी को दिया गया है। साथ ही अनुपस्थित पाए गए शिक्षाकर्मियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। शिक्षकों को अपना स्पष्टीकरण ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से देना होगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button