फिरोजाबाद:-जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों को समय पर न खोलने वाले एक दर्जन से अधिक शिक्षकों का बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वेतन काटते हुए जवाब तलब किया है। 1 सप्ताह में जवाब न देने पर कार्रवाई होगी। परिषदीय विद्यालयों के खुलने का समय सुबह 8:45 निर्धारित है लेकिन कई विद्यालय देर तक नहीं खुलते हैं। कई विद्यालयों के बीते दिनों बंद रहने की जानकारी पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
बीएसए अंजलि अग्रवाल ने बताया कि सदर ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर, प्राथमिक विद्यालय नूरपुर कुतुकपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिललहना, अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय नई तौर, जसराना ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय संबलपुर, प्राथमिक विद्यालय नगला किन्ही, नारखी का प्राथमिक विद्यालय फतेहपुरा कोटला, एका का प्राथमिक विद्यालय नगरिया के शिक्षकों का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश देते हुए कहा है कि 1 सप्ताह में शिक्षक स्पष्टीकरण देंगे।