सीयूईटी में रसायन विज्ञान ने उलझाया, अंग्रेजी ने दी राहत

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

सीयूईटी में रसायन विज्ञान ने उलझाया, अंग्रेजी ने दी राहत

प्रयागराज । सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) की बुधवार से शुरुआत हो गई। विभिन्न विषयों में सीयूईटी का आयोजन 24 मई तक किया जाएगा। इसके माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में भी स्नातक में प्रवेश लिए जाएंगे। सीयूईटी में शामिल बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन में इविवि को विकल्प के रूप चुना है। पहले दिन सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान के परीक्षा आयोजित की गई। अभ्यर्थियों को रसायन विज्ञान के प्रश्नों ने उलझाया तो अंग्रेजी के सवालों ने राहत दी। सामान्य ज्ञान का पेपर संतुलित और स्तरीय रहा।

अभ्यर्थियों को जीव विज्ञान के सवाल थोड़े कठिन लगे। सीयूईटी के लिए प्रयागराज में 20 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

परीक्षा के लिए राजरूपपुर के सैनिक इंटर कालेज, केवी मनौरी, एमबी कॉन्वेंट सुलेम सराय, झुंसी के छतनाग स्थित एसबीएस ग्रुप के विधि कालेज, यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दो संस्थान यूआईएम एवं यूआईएमएफयूजीएस, नैनी में बीपी सिंह बालिका हाईस्कूल, सकुन विद्या निकेतन, गीता विद्या मंदिरर, प्रयाग पब्लिक स्कूल लाल गोपालगंज आदि को केंद्र बनाय गया था।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegramWordPress
Exit mobile version