Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

स्नातक में दाखिले के लिए सीयूईटी आज से


स्नातक में दाखिले के लिए सीयूईटी आज से

नई दिल्ली। विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी 2024 बुधवार से शुरू हो रहा है। परीक्षा में 13,47,000 छात्र शामिल होंगे। इसमें से सात ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। पहली बार केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और जनरल टेस्ट की परीक्षा पेन-पेपर माध्यम से होगी। पहले दिन इंग्लिश विषय के पेपर में 10 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे, जबकि जनरल टेस्ट में आठ लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि सीयूईटी यूजी के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। 62 विषयों में कुल 13,47,618 यूनिक सफल पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। इसमें से 717111 लड़के और 630500 लड़कियों ने पंजीकरण किया है। परीक्षा हाईब्रिड मोड से हो रही है, इसमें जिन विषयों में छात्रों की संख्या अधिक होगी, वे पेन-पेपर आधारित हो रहे हैं। पहले सभी पेन- पेपर आधारित विषयों की परीक्षा होगी। जबकि जिन विषयों में छात्रों की संख्या कम है, उनकी परीक्षा कंप्यूटर आधारित बाद में होगी।


Exit mobile version