Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

CTET Exam 2021: दिसंबर में हो सकती है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, जानिये इस बार ये होगे अहम बदलाव और आप पर कितना पड़ेगा असर


 CTET Exam 2021: दिसंबर में हो सकती है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, जानिये इस बार ये होगे अहम बदलाव और आप पर कितना पड़ेगा असर

CTET 2021 दिसंबर में आयोजित किया जा सकता है। पिछले साल की परीक्षाओं की तुलना में इस बार इसमें थोड़ा महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है।

नई दिल्ली:– देश में शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) काफी लोकप्रिय है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली इस पात्रता परीक्षा में बाकी राज्यों की शिक्षक पात्रता परीक्षा की तुलना में भारी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं क्योंकि  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को देश भर के किसी भी केंद्रीय स्कूलों (KVS, NVS, ARMY SCHOOL Etc) में और उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने का मौका मिल सकता हैं। बता दें कि ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है और इस साल के दूसरे राउंड की परीक्षा भा जल्द ही होने वाली है।

इस महीने आयोजित होगी परीक्षा :

CTET 2021 के संबंध में CBSE ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि अगले CTET का आयोजन ऑनलाइन मोड में दिसंबर में किया जा सकता है। गौरतलब है कि CTET का आयोजन साल 2021 में एक बार हो चुका है और अब अभ्यर्थी दूसरे राउंड के CTET का इंतजार कर रहे हैं। अगर यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित होती है तो इसके लिए जल्द ही नोटिफिकशन जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन से संबंधित सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।


हुए हैं ये अहम बदलाव :

CBSE ने CTET में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने एक नोटिस जारी करके यह सूचना दी है कि इस परीक्षा में अब नई शिक्षा नीति के मुताबिक प्रश्न पूछे जाएंगे और इसका आयोजन ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा। इस नोटिस के मुताबिक CTET में अब तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। गौरतलब है कि देश में नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है। इसलिए शिक्षकों को भी अब इस हिसाब से तैयार किए जाने की जरूरत है। इसी को देखते हुए CTET में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया गया है। इससे पहले भी बोर्ड ने इस परीक्षा में बदलाव करते हुए इसकी डिग्री को पूरे लाइफटाइम (जीवनपर्यन्त) के लिए मान्य कर दिया है।


Exit mobile version