CTET December 2022 || सीटीईटी-2022 परीक्षा दिसंबर में होगी आयोजित, आफिशियल नोटिफिकेशन जारी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर में होगी

नई दिल्ली :-सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) दिसंबर 2022 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और यह दिसंबर 2022 में आयोजित होगी सीटीईटी दिसंबर 2022 का विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा । इसका आयोजन 20 भाषाओं में होगा नोटिफिकेशन में सीटीईटी परीक्षा पैटर्न भाषा , सिलेबस , पात्रता की शर्ते , परीक्षा शहर और अहम तिथियों की डिटेल दी जाएगी । नोटिस में अभ्यर्थियों को सलाह गई है कि वे सीटीईटी बुलेटिन वेबसाइट से डाउनलोड करके उसे ध्यान से पढ़ें और इसके बाद ही आवेदन करें । उम्मीदवार बुलेटिन पर जाकर आवेदन कर सकेंगे ।

सीबीएसई द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा की आवेदन फीस सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए पेपर 1 या पेपर के लिए क्रमशः 1000 रुपये तथा दोनों पेपर संयुक्त रूप से भरने के लिए फीस 1200 रुपये है । एससी , एसटी व दिव्यांग वर्ग के लिए पेपर 1 या पेपर दो के लिए 500 रुपये तथा दोनों प्रश्नपत्रों के लिए 600 रुपये है ।


Leave a Reply