नई दिल्ली:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी दिसंबर 2021 के संपन्न होने के साथ ही परीक्षार्थी अब प्रोविजनल आंसर-की तथा रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई इस परीक्षा में देशभर के 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हम सीटीईटी परीक्षा को लेकर आई अब तक की टीम नवीनतम अपडेट दे रहे हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु सीबीएसई द्वारा इस बार सीटीईटी का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया गया था। जिसमें परीक्षाएं अलग-अलग दिन दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा के आयोजन के बाद बोर्ड सभी शिफ्ट की उत्तर कुंजी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी फरवरी के प्रथम सप्ताह में जारी होने की संभावना है। जिसके बाद अभ्यर्थियों को प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा।
कब जारी होगा रिजल्ट
सीटीईटी दिसंबर 2021 की प्रोविसिनल उत्तर कुंजी जारी होने के पश्चात सीबीएसई द्वारा फाइनल उत्तर कुंजी जारी की जाएगी तथा साथ ही रिजल्ट भी जारी होगा। सीबीएसई के अनुसार सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 तक जारी किए जाने की संभावना है। फाइनल आंसर की तथा रिजल्ट एक साथ जारी होंगे।
सीटीईटी परीक्षा दिसंबर 2021 के पेपर करे Download
सीटीईटी परीक्षा दिसंबर 2021 पेपर ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हाल में ही सीबीएसई द्वारा 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक आयोजित सभी शिफ्ट की परीक्षाओं के पेपर सीबीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले सीबीएसई द्वारा कैंडिडेट लिस्ट रिस्पांस शीट भी जारी की जा चुकी है। इसे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता सीटीईटी परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा में दो पेपर आयोजित कराए जाते हैं। कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर-1st, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर-2nd पास करना होता है। सीटीईटी परीक्षा पास करने के पश्चात अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षक पद पर आवेदन के लिए पात्र हो जाते हैं। इसके साथ ही विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा राज्य में सीटीईटी परीक्षा को भी मान्यता दी जाती है।