नई दिल्ली:- सीबीएसई सीटीईटी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 04 फरवरी 2022 को आंसर-की में आपत्ति उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दिया है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे और अब वे इसके लिए जारी हुई उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठाना चाहते हैं तो इसके लिए विरोध दर्ज करा सकते हैं।

अभ्यर्थी ध्यान दें कि आज के बाद कोई अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात पर ध्यान रखें आपत्ति उठाने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा इसके बाद ही वे आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

हालांकि उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखेंगे कि सीटीईटी उत्तर कुंजी केवल प्रोविजनल है फाइनल उत्तर कुंजी बाद में जारी की जाएगी इसके आधार पर सीटीईटी रिजल्ट 2021 भी तैयार किया जाएगा। आपको बता दें कि सीबीएससी ने हाल में ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा की उत्तरमाला, प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों के रिस्पांस शीट जारी किया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी का 15 वा संस्करण देश के विभिन्न शहरों में 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में आयोजित किया गया है।

दो स्तरों में आयोजित की गई थी CTET परीक्षा

यह परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की गई थी प्राथमिक स्तर (कक्षा- 01 से 05 तक के लिए) प्राथमिक स्तर तथा (कक्षा-06 से 08 तक के लिए) उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा का संचालन हुआ था गौरतलब है कि सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के बारे में अधिक अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।


Leave a Reply