नई दिल्ली:-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी 2021) के परिणाम का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है। परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था। यह परीक्षा 17 जनवरी और 21 जनवरी को दोबारा आयोजित की गई थी। इसमें वे उम्मीदवार शामिल हुए थे जो तकनीकी खामी के चलते सीटीईटी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। सीबीएसई की ओर से क्वेश्चन पेपर और रिस्पांस शीट पहले ही जारी की जा चुकी है। अब महज नतीजो का इंतजार है। जो जल्द ही जारी होने की संभावना है इस बार सीटीईटी परीक्षा कई मायनों में खास है क्योंकि इसमें बड़े बदलाव किए गए हैं।

अब आजीवन मान्य होगा CTET का प्रमाण पत्र

केंद्र सरकार द्वारा सीटीईटी की डिग्री को अब आजीवन समय के लिए मान्य कर दिया गया है। इसके तहत शिक्षक भर्ती में शामिल होने वाले आवेदक अब कभी भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। पहले यह डिग्री सिर्फ 7 सालों के लिए ही मान्य होती थी। ऐसे में इस बार के परीक्षा परिणाम का परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि इसमें सफल होने वाले परीक्षार्थियों को मिलने वाली है डिग्री हमेशा के लिए वैध मानी जाएगी।

कैसे डाउनलोड करें प्रमाण पत्र

सीटीईटी के अंकपत्र और प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए डीजीलॉकर एप्स का उपयोग किया जा सकता है। उम्मीदवार अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से डिजीलॉकर क्रेडेंशियल हासिल करें। अब डिजीलॉकर में लॉगिन करें। अगर आप पहली बार लॉगइन करते हैं तो अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। अब ओटीपी दर्ज करें और जारी दस्तावेज पर क्लिक करें। इसके बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर दर्ज करें और प्रमाण पत्र डाउनलोड करें इसकी एक कॉपी का प्रिंट अवश्य रखें।

फरवरी तक जारी हो सकते हैं परिणाम

सीटेट दिसंबर 2021 के परिणाम 15 फरवरी 2022 तक जारी किए जा सकते हैं नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसे डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल भरनी होंगी।

बता दें सीटीईटी का आयोजन पहली बार ऑनलाइन मोड में किया गया है। सीटीईटी 2021 के लिए सीबीएसई ने अभ्यर्थियों से 19 सितंबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 के बीच आवेदन मांगे थे।


Leave a Reply