Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

CTET-2021 // यूपी के इन चुनिंदा 22 शहरों में होगा CTET-2021 का परीक्षा केंद्र, इस तारीख तक जारी होगा एडमिट कार्ड


CTET-2021 // यूपी के इन चुनिंदा 22 शहरों में होगा CTET 2021 का परीक्षा केंद्र, इस तारीख तक जारी होगा एडमिट कार्ड

Download, Sample Paper for CTET-2021 Prepration

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा 16 दिसंबर 2021 से 23 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है और इस में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने के पात्र माने जाते हैं। इस बार सीटीईटी के लिए अभ्यर्थियों से 19 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच आवेदन मांगे गए थे। बोर्ड ने सीटीईटी 2021 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों की सहायता के लिए इसका सैंपल पेपर भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के उन चुनिंदा 22 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र:

सीटीईटी 2021 के आयोजन के लिए देश भर के 300 से भी अधिक शहरों में परीक्षा केंद्र बनेंगे और इनमें से 22 उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। उत्तर प्रदेश में सीटीईटी 2021 परीक्षा केंद्र आगरा, अलीगढ़, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बिलासपुर,फैजाबाद (अयोध्या), फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर ,नोएडा (ग्रेटर नोएडा), प्रयागराज (इलाहाबाद),  सीतापुर तथा वाराणसी शहर में बनेंगे अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से दे दी जाएगी।

इस तारीख तक जारी होंगे एडमिट कार्ड:-

सीटीईटी 2021 के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड इसी महीने के आखिर तक जारी किया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी हुई है। लेकिन इससे पहले ही की सीटीईटी में अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 से 20 दिनों पहले जारी किया जाता है। इसी आधार पर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भी सीटीईटी में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 से 20 दिनों पहले यानी नवंबर के अंतिम सप्ताह में जारी किया सकता है। अभ्यर्थियों को इस संबंधित जानकारी के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।


Exit mobile version