कोरोना का कहर : जिले के 9 स्कूलों के बच्चों में कोविड-19 संक्रमण मिलने पर सतर्कता बढ़ाई गई

गाजियाबाद:- गाजियाबाद के स्कूली छात्रों के लगातार संक्रमित मिलने के बाद स्कूल और स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। पिछले पांच दिन के दौरान नौ स्कूलों में 21 छात्र व तीन शिक्षकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान दस बच्चे सहित 36 लोग संक्रमित हुए। एक दिन में दोगुने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में कोरोना जांच कराने की तैयारी कर दी है। साथ ही जिले के दो अस्पतालों में 70 बेड रिजर्व कर दिए हैं। सीएचसी को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। गुरुवार को 18 संक्रमित मिले थे, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 36 के पार चला गया है। इसमें दो छात्र और तीन शिक्षक पीआर मंगलम स्कूल के हैं। जबकि एक शिक्षक सेंट फ्रांसिस का है। वहीं, पहले संक्रमित मिले कई छात्रों के परिजनों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या 77 है। कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।एसीएमओ प्रशासन डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि संक्रमण बढ़ने पर एहतियात के तौर पर 50 बेड संतोष अस्पताल और 20 बेड चंद्रलक्ष्मी अस्पताल में रिजर्व किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या 420 तक बढ़ाई जा सकती है। तीन पीडियाट्रीशियन डॉक्टर्स को कोविड कंट्रोल रूम से अटैच किया गया है। जिससे यदि किसी बच्चे को कोई दिक्कत होती है तो परिजन कोविड कंट्रोल रूम फोन करके डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे। कंट्रोल रूम से प्रतिदिन सभी संक्रमित बच्चों का हालचाल जानने के लिए फोन भी करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को भर्ती करने की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए संयुक्त अस्पताल को अलर्ट किया गया है। वहीं, स्कूलों में जरूरत के अनुसार से जांच शिविर भी लगाए जाएंगे।

सीएचसी में भी तैयारी

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद शासनस्तर से प्रदेश की 75 सीएचसी पर 50-50 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। गाजियाबाद में चार सीएचसी और एक ब्लॉक स्तरीय पीएचसी हैं, जिनमें 30-30 बेड की क्षमता है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इन पर 20-20 बेड अतिरिक्त बढ़ाए गए थे, लेकिन दूसरी लहर बीतने के बाद उन बेड को हटा दिया था। एसीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी सीएचसी पर बेड की क्षमता 100-100 करने की व्यवस्था की जाएगी। जिससे मरीजों को भर्ती करने के लिए सरकारी स्तर पर बेड की कमी ना हो।

स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई

जिन स्कूलों में कोरोना संक्रमित छात्र मिले हैं, उनमें ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को सेनेटाइज भी किया है। इन स्कूलों को सब कुछ सही रहने पर सोमवार को खोला जा सकता है।

वैक्सीनेशन पर दे जोर

स्कूलों में कोरोना संक्रमितों के मिलने पर ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन ने चिंता जताई है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी ने कहा है कि स्कूलों में छात्र लगातार संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में कोरोना से बचाव के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए।

जीनोम सीक्वेंसिंग शुरू

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के 260 सैंपल जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू भेजे गए थे। पॉजिटिव मिलने वालों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। 32 सैंपल जीनोम के लिए दिल्ली भेजे गए।


Leave a Reply