निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम के Course-04, 05 & 06 लिंक जारी, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण

शिक्षक प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश
Course 4,5,6 Launch

Start Date: 15 Aug 2022
End Date: 21 Aug 2022

समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:

जैसा की आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में प्रथमिक शिक्षकों की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ किया गया है जिसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह दो अकादमिक तथा एक लीडरशिप कोर्स/विडियो प्रदेश-स्तर से भेजें जा रहें हैं।

प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-

Course 4:
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136026704328048641426

Course 5:
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3136026692849418241784

Course 6 (Leadership Video Link):
https://youtu.be/3SDkzDlw1yc

Dashboard Link:
http://t.ly/zDL1

https://datastudio.google.com/reporting/c2ab3728-8571-4fb3-a789-4f31d98c7f3c/page/p_ztshwm2oxc

सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 तक के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें ।

नोट:

  1. प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
  2. अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें । ( https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )
  • आज्ञा से,
    महानिदेशक,
    स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

Leave a Reply