बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बेसिक शिक्षा // “आउट ऑफ स्कूल” बच्चों को चिन्हित करेंगे परिषदीय शिक्षक


आउट ऑफ स्कूल” बच्चों को चिन्हित करेंगे परिषदीय शिक्षक

मैनपुरी:- नगर के बीआरसी केंद्र पर शारदा पोर्टल के तहत शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  प्रशिक्षक विनय कुमार व पंकज राजपूत ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।

बीईओ जे.पी पाल ने “घर-घर हो शिक्षा का उजियारा, बच्चे के जीवन से मिटेगा अंधियारा” का नारा दिया। उन्होंने कहा कि बस्तियों में रहने वाले बच्चों को स्कूल आने की मुहिम रहेगी। आउट ऑफ स्कूल के तहत वह बच्चे चयनित होंगे जिन्होंने अभी तक स्कूल में नामांकन नहीं कराया है। ड्राफ्ट आउट के तहत 45 दिन से लगातार गैर हाजिर रहने वाले विद्यार्थियों को भी चिन्हित किया जाएगा। इस मौके पर ARP शरद यादव भी मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button