परिषदीय विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा
स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने विद्यार्थियों के भ्रमण कार्यक्रम के जारी किए दिशा-निर्देश
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यार्थियों को 14 दिसंबर तक प्रदेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। प्रत्येक जिले से दो सौ बच्चों का चयन किया जाएगा। बच्चों की यात्रा और भोजन का खर्च सरकार वहन करेगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने विद्यार्थियों के भ्रमण कार्यक्रम के दिशा निर्देश जारी किए हैं।
महानिदेशक ने बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10 शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए है। भ्रमण के लिए प्रत्येक जिले को 75 हजार रुपये का बजट दिया जाएगा। नाश्ता और भोजन के लिए अलग से प्रति विद्यार्थी सौ रुपये का बजट दिया जाएगा।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat