बेसिक के अब परिषदीय कर्मचारियों के होंगे तबादला

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

सिक के अब परिषदीय कर्मचारियों के होंगे तबादला

लखीमपुर:- बेसिक शिक्षा विभाग और डीआईओएस कार्यालय में सालों से जमे राजकीय कर्मचारियों का तबादला हो चुका है। अब परिषदीय कर्मचारियों के तबादला की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जाता है कि बेसिक शिक्षा विभाग के कई कर्मचारी सालों से एक ही ब्लॉक में जमे हैं। यह कर्मचारी ब्लॉकों पर कम बीएसए कार्यालय में ज्यादातर रहते हैं। वहीं कार्यालय में भी कई परिषदीय कर्मचारी सालों से जमे हैं। इनका तबादला दूसरे ब्लॉकों में जल्द हो सकता है।बताया जाता है कि इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बीएसए कार्यालय के कई परिषदीय कर्मचारी सालों से एक ही ब्लॉक में जमे हैं। शासनादेश के मुताबिक इनका ब्लॉक परिवर्तन तीन साल में एक बार होना चाहिए। राजकीय कर्मचारियों का तबादला हो चुका है अब परिषदीय कर्मचारियों के तबादला की कार्रवाई चल रही है। एक-दो दिनों में परिषदीय कर्मचारियों के ब्लॉक बदल सकते हैं। बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि अभी आदेश जारी नहीं हुए हैं एक दो दिन में जारी हो सकते हैं।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegramWordPress
Exit mobile version