फीस वापसी को कोर्ट का आदेश देने गए अभिभावकों का हंगामा

कानपुर:- हाईकोर्ट के 15 फीसदी फीस वापसी का आदेश सौंपने गए अभिभावक न्याय मोर्चा ने बीएसए कार्यालय के बाहर सत्याग्रह शुरू कर दिया। जमकर ढोल-मंजीरा बजाया।मोर्चा का आरोप है कि बीएसए आदेश की प्रति लेने को राजी नहीं थे इसलिए ऐसा करना पड़ा। इस दौरान कार्यालय के कर्मचारी भी एकजुट हो गए और दोनों ओर से नारेबाजी शुरू हो गई।

कोर्ट के आदेश की प्रति लेने के बाद विवाद शांत हो सका।सोमवार को अभिभावक न्याय मोर्चा अदालत के आदेश की प्रति बीएसए को रिसीव कराने गया था। इसे लेकर विवाद हुआ। बीएसए के समर्थन में कर्मचारी भी सामने आ गए। विवाद समाप्त होने पर अभिभावक न्याय मोर्चा के अभिमन्यु गुप्ता, राकेश मिश्रा, रवि शुक्ला,नवीन अग्रवाल, सुनील यादव, काले खान, मोहम्मद नसीरुद्दीन, साकिब कुरैशी आदि ने बीएसए को कोर्ट का आदेश सौंपा। वहीं, अभिभावकों के अनुसार जब उन्होंने बीएसए से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों की प्रतीक्षा है। इस बारे में उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply