ख़बरों की ख़बर

एहतियात: कोरोना के मामले बढ़े तो नए साल में चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं


एहतियात: कोरोना के मामले बढ़े तो नए साल में चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक से अलर्ट मोड में आए स्कूल, अभिभावकों व बच्चों से अभी से तैयार होने को कहा

प्रयागराज:- कोरोना के नए वैरिएंट को दस्तक के बाद से ही स्कूलों ने कोरोना से बचाव के लिए शुरू दिया कर दी है। शहर के कई स्कूलों ने कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति में ऑनलाइन को शुरू करने की तैयारी अभी शुरू कर दी है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन की तरफ से बच्चों और उनके अभिभावकों को सूचना भी दे दी गई है।

कोरोना के नए चैरिएंट के मरीजों के मिलने की खबर ने स्कूलों को भी संभावित खतरे के प्रति सचेत कर रहे है। इसको देखते हुए शहर के विभिन्न स्कूलों ने अनलाइनकाओं के की शुरू कर दी इसके लिए कई स्कूले ने अभिभावकों और बच्चे को संदेश भी भेजे है। जिसमें बताया गया है कि कोरोना के नए वैरिएंट से लेकर अगर स्थित गड़ती है तो स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं का है। स्कूलों के प्रबंधन के मुताबिक ऑनलाइन कथाओं के संचालन में स्कूलों ने पहले कोही था की अनुरूप निर्णय लिये है। अभिभावकों और बच्चों को अभी से इसके लिए तैयार रहने के लिए का भी गया है। फिलहाल स्कूलों में सर्दियों की ने ली है।

ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। अगर संक्रमणमा तोपों की सूचना देकर ऑनलाइन का संचालन किया जाएगा। फिल में होने जा है. बाद की देखने के बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा। अल्पना है, प्रधानाचार्य, एमपीवीएम

कक्षा 9 से 12 तक के लिए आ कक्षाओं के संचालन की तैयारी हो चुकी है। अगर कोरोना संक्रमण में अनिल कक्षाओं का संचालन चुका है। स्कूल के मुख्य गेट पर सैनेटर शुरू का हार का दिया गया है। फादर थॉमस कुमार, प्रधानाचार्य, सेंट जोसेफ कॉलेज

कोविशील्ड का दो माह से खत्म है स्टॉक:

कोरोना का नया चैरिट सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर ये है, लेकिन जिले में शील्ड के यूस्टर दोन का दो माह से रुका हुआ है। के बाद नूस्टर होज नहीं लाने वालों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बने लगी है। करीब दो माह से कोशिका स्टॉक जिले में खाम पड़ा है। उन लोगों की है कि दोनों लग चुकी है। अब उनको स्टर डोज लगनी है, लेकिन है। निर्देश दिए कि अगर कोई कोना संक्रमित है तो उसका सैंपल नाम के लिए खनक को को भेजा जाए।

केंद्र सरकार से जारी हुई है। अगर कोई नपा पॉजिटिव केस सामने आता है तो नाम सिस्वयंसिग के लिए लखनऊ इससे पता चलेगा कि साकमित कोरोना के किस वेरिएंट का शिकार हुआ है। डॉ. नानक सरन, सीएमओ प्रधागराज


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button