Salary/DA/Bonus

रसोइयों के मानदेय में अब नहीं होगी लेटलतीफी, डीबीटी के माध्यम से मिलेगा मानदेय


उन्नाव:-परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को अब डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिसरी ट्रांसफर) के माध्यम से मानदेय दिया जाएगा। परियोजना निदेशक के आदेश पर एमडीएम प्रभारी ने रसोइयों की फीडिंग कराना शुरू कर दिया है। अगले महीने से उन्हें लाभ मिलने लगेगा। जिले में संचालित 2305 प्राथमिक विद्यालय व 809 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 6842 रसोइयां तैनात हैं। इन रसोइयों को महीने में 1500 रुपए मानदेय दिया जाता है।

अभी तक उन्हें मानदेय के लिए इंतजार करना पड़ता था। क्योंकि स्कूल की उपस्थिति बीआरसी जाती थी वहां से बीएसए कार्यालय आती थी। उसके बाद यहां से बिल तैयार करा भुगतान के लिए कोषागार में बिल भेजे जाते थे। अब इन झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। स्कूल से उपस्थिति बीआरसी जाएगी। वहां से बीएसए कार्यालय में एमडीएम प्रभारी के पास भेज दी जाएगी। वहां पोर्टल पर उसे अपडेट कर परियोजना कार्यालय भेजे जाएंगे। वहां से रसोइयों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था शुरू होने से रसोइयों को भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और समय से उनके खातों में पैसा पहुंचेगा।

परियोजना निदेशक अनामिका सिंह के निर्देश आने के बाद तैनात रसोइयों की पोर्टल पर फीडिंग शुरू करा दी गई है मार्च महीने से डीबीटी के माध्यम से पैसे खाते में भेजे जाएंगे।- रामजी एमडीएम प्रभारी


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button