प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाते समय कुकर फटने से रसोइया समेत तीन झुलसे

सीतापुर:- सीतापुर जिले के थाना रामकोट इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाते समय कुकर फटने से रसोईया सहित तीन लोग झुलस गए । घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है । हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज जारी है । रामकोट थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर में सुबह बच्चों के लिए खाना बनाया जा रहा था । अचानक भट्टी पर रखा कुकर अधिक दबाव होने के कारण फट गया । जिसकी चपेट में आने से रसोईया समेत तीन लोग झुलस गए ।

झुलसने वालों में रसोईया जगन्नाथ ( 50 ) , पुष्पा देवी ( 45 ) व चन्द्राणी ( 50 ) शामिल हैं । हादसे के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया । आनन – फानन अन्य स्टाफ ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । मौके पर डीसी एमडीएम ब्रजमोहन सिंह भी पहुंचे है फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

सीटी लगने से फट गया सिर:

बताया जा रहा है कि कुकर का प्रेशर इतना अधिक था कि फटने के बाद उसकी सीटी मात्र लग जाने से रसोइए का सिर बुरी तरह से फट गया । उसका इलाज किया जा रहा है ।


Leave a Reply