MDM (मध्यान्ह भोजन योजना)

प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाते समय कुकर फटने से रसोइया समेत तीन झुलसे


प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाते समय कुकर फटने से रसोइया समेत तीन झुलसे

सीतापुर:- सीतापुर जिले के थाना रामकोट इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाते समय कुकर फटने से रसोईया सहित तीन लोग झुलस गए । घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है । हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज जारी है । रामकोट थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर में सुबह बच्चों के लिए खाना बनाया जा रहा था । अचानक भट्टी पर रखा कुकर अधिक दबाव होने के कारण फट गया । जिसकी चपेट में आने से रसोईया समेत तीन लोग झुलस गए ।

झुलसने वालों में रसोईया जगन्नाथ ( 50 ) , पुष्पा देवी ( 45 ) व चन्द्राणी ( 50 ) शामिल हैं । हादसे के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया । आनन – फानन अन्य स्टाफ ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । मौके पर डीसी एमडीएम ब्रजमोहन सिंह भी पहुंचे है फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

सीटी लगने से फट गया सिर:

बताया जा रहा है कि कुकर का प्रेशर इतना अधिक था कि फटने के बाद उसकी सीटी मात्र लग जाने से रसोइए का सिर बुरी तरह से फट गया । उसका इलाज किया जा रहा है ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button