मिड-डे-मील की परिवर्तन लागत बढ़ी दर पर जारी

प्रयागराज । कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में बंटने वाले मिड-डे-मील की परिवर्तन लागत बढ़ी दर से जारी कर दी गई है।

मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरन आनंद ने 27 मार्च को सभी जिलाधिकारियों को बजट आवंटित किया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल 32.37 करोड़ रुपये परिवर्तन लागत मद में जारी किए गए हैं। प्राथमिक विद्यालय में एक बच्चे पर 5.45, जबकि उच्च प्राथमिक में 8.17 रुपये परिवर्तन लागत के लिए मिले हैं। शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ढाई साल बाद प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पूर्व में मिड-डे- मील) योजना की परिवर्तन लागत बढ़ाने का आदेश सात अक्तूबर 2022 को जारी किया था।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply