Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

सरकारी स्कूल में ‘मेरे अल्लाह…. प्रार्थना पर विवाद, बीएसए ने प्रधानाध्यापक को किया निलंबित


सरकारी स्कूल में ‘मेरे अल्लाह…. प्रार्थना पर विवाद, बरेली का मामला

इतनी शक्ति हमें देना दाता’ के स्थान पर प्रार्थना करवाया था।

स्कूलमें मदरसे वाली प्रार्थना को लेकर प्रधानाचार्य पर प्राथमिकी

बरेली : सरकारी स्कूल में ‘मेरे अल्लाह…’ प्रार्थना कराई जा रही थी । विश्व हिंदू परिषद ने इसे मदरसे वाली प्रार्थना बताकर गंभीर आरोप लगा दिए। कहा कि हिंदू बहुलता वाले क्षेत्र के स्कूल में धार्मिक भावनाएं आहत की जा रहीं, मतांतरण की तैयारी हो रही। उनकी शिकायत पर आनन – फानन अधिकारी सक्रिय हुए। बुधवार रात को प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी एवं शिक्षामित्र वजरुद्दीन के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने एवं माहौल खराब करने की धाराओं में प्राथमिकी लिख ली गई।

बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने प्रधानाचार्य को निलंबित करते हुए शिक्षामित्र के विरुद्ध जांच बैठा दी है। प्रार्थना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।

वीडियो फरीदपुर के मुहल्ला परा स्थित कमला नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। इसमें तीन दर्जन से अधिक बच्चे प्रार्थना दोहरा रहे । विहिप के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर आदि ने बुधवार को थाने में इस संबंध में शिकायत की। कहा कि हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा। प्रधानाचार्य नाहिद सिद्धीकी के कहने पर शिक्षामित्र वजरुद्दीन काफी समय से ऐसा करा रहे । विरोध करने पर बच्चों को धमकी दी जाती है। इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली गई है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version